Friday, 1 August 2025

रातों-रात बने करोड़पति! Stock Market के इन 4 कंपनियों में करें निवेश, फायदे देख हो जाएंगे बेहोश; एक्सपर्ट टिप्स

 

Stock market tips for beginners: स्टॉक मार्केट में निवेश करते वक्त सही स्टॉक एडवाइजर से सलाह लेना बेहद जरूरी है. स्टॉक से लोग पैसा कमाकर अमीर हो रहे हैं, लेकिन जबरदस्त मुनाफा के लिए सही कंपनी में निवेश करेंगे.

हाइलाइट्स
  • स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले सही सलाह लें.
  • बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों में निवेश करें.
  • लॉन्ग टर्म निवेश से ही मिलेगा जबरदस्त मुनाफा.

स्टॉक मार्केट टिप्स. स्टॉक मार्केट ऐसा चीज है, जहां पर हर कोई इंवेस्टमेंट करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहता है. आजकल के युवा खासतौर पर स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर कई बार रातों रात करोड़पति बनने का भी सपना देख लेते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो स्टॉक मार्केट के जरिए अच्छा पैसा कमा आज अच्छी लाइफ जी रहे हैं. ऐसे में यह पता होना बहुत जरूरी होता है कि आपको किस स्टॉक में और कब पैसा लगाना है. क्योंकि, एक भी गलत कदम आपके सारे पैसे डूबा सकती है.

झारखंड की राजधानी रांची के जाने माने म्युचुअल फंड व स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट और एडवाइजर अजय गुप्ता ने लोकल 18 को बताया, अगर आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना है, तो सबसे पहला काम आपको एक अच्छा स्टॉक एडवाइजर की जरूरत है. यूं ही अपने मन से आंकड़ों को देखकर कभी भी स्टॉक मार्केट में पैसा ना लगाए. एडवाइजर की मदद लें, उनसे सलाह ले उसके बाद ही पैसा इन्वेस्ट करें.
इन टॉप 4 में कर सकते हैं इन्वेस्ट
एक्सपर्ट अजय गुप्ता ने बताया कि जो फंडामेंटल कंपनी होती है, जैसे कि बैंकिंग कंपनी और फाइनेंस कंपनी इनमें आप पैसा आँख बंद करके लगा सकते हैं. उनके जो टॉप फाइव या टॉप 10 कंपनी है. उसको आप देख ले और उसमें पैसा लगाए और एक बात का ध्यान रखें. पैसा लगाने के बाद रातों-रात करोड़पति बनने का सपना छोड़ दें. क्योंकि, यहां पर अगर आप सही मायने में मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो 8 से 10 साल इंतजार करना पड़ता है, तब आपको स्ट्रांग रिटर्न देखने को मिलेगा.
उन्होंने आगे बताया कि दूसरा आप मैन्युफैक्चरिंग और फार्मा कंपनी में लगा सकते हैं. फार्मा कंपनी का टॉप फाइव कंपनी में आप लगा सकते हैं, लेकिन पैसे लगते समय अपने एडवाइजरी से एकदम सलाह मशवरा जरूर लें, अच्छे से आंकड़ों की जांच कर लें. उसके बाद इन्वेस्टमेंट करें.
मार्केट में फिलहाल बढ़ा है दबाव
उन्होंने बताया, फिलहाल मार्केट थोड़ा सा डाउन चल रहा है, लेकिन अब यह केरेक्शन फेज में आ चुका है और धीरे-धीरे आगे की तरफ जाएगा. क्योंकि, ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की वजह से मार्केट में दबाव देखने को मिला है. इसके अलावा अमेरिका इन्वेस्टर जो है. अब उनको अच्छा खासा रिटर्न अमेरिका में ही मिलने की उम्मीद है. ऐसे में वह भारतीय मार्केट से भी कुछ पैसे वापस लेंगे. हालांकि, सारे नहीं लेंगे, तो ऐसे में मार्केट में दबाव थोड़ा बढ़ गया है, लेकिन यह स्थिति हमेशा नहीं रहने वाली.

साथ ही, मार्केट का काम ही है ऊपर नीचे होना, कोई ना कोई पॉलिसी मार्केट को ऊपर ले जाता है तो कभी नीचे.इससे बहुत अधिक घबराने की जरूरत नहीं है.ऐसा नहीं की मार्केट फिलहाल एकदम दबाव में है धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जा रहा है.ऐसे में जो कंपनी के नाम बताया है उसमें अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलेगा.क्योंकि इन कंपनी का फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है.
रातों-रात नहीं, करना होगा इंतजार
एक्सपर्ट अजय बताते हैं, जब आप इन्वेस्ट करते हैं, तो एक बात अपने दिल दिमाग में अच्छे से बैठा ले की स्टॉक मार्केट में आप रातों रात करोड़पति नहीं बन सकते हैं और ना ही आपको एक या 2 साल में ही बंपर मुनाफा होगा. बल्कि, अगर आपको सही मायने में स्टॉक मार्केट में खेलना है तो 8 से 10 साल थोड़ा तसल्ली के साथ सब्र करना पड़ेगा, नीव बनने में टाइम लगता है. अगर आपने 8 से 10 साल इंतजार कर लिया तो गारंटी है, उसके बाद आपको बंपर मुनाफा होगा जो आप सोच भी नहीं सकते.

No comments:

Post a Comment

ads浏览器

  在ADSpower官网, 您可以轻松下载ADSpower指纹浏览器。 该浏览器采用先进的指纹识别技术, 帮助您避免在线追踪与数据泄露,确保您的浏览安全与隐私。 立即访问官网,下载并保护 ... AdsPower是一款指纹浏览器, 专为多账号管理和隐私保护设计。 它通过模拟独立...